UP में कोरोना लगभग खत्म : आज मिले सिर्फ इतने नए मरीज, CM योगी ने दिए ये निर्देश

img
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का असर कम हुआ है। सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। यहां रिकवरी दर बेहतर होकर 98 प्रतिशत हो गई है।
642 new corona patients found in 24 hours
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 642 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,231 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार को यह जानकारी टीम-09 ने कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी।

सभी जिलों में डायलिसिस यूनिट को बढ़ाए जाने के निर्देश

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलों में डायलिसिस यूनिट को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। डायलिसिस कराने वाले मरीजों को रक्त के लिए ब्लड बैंक की स्थापना के प्रयास को कहा। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस इकाइयों की क्षमता बढ़ोतरी की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं।
टीम-09 ने बताया कि 3 लाख 91 हजार 449 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राज्य में अभी तक कुल 2 करोड़ 15 लाख 65 हजार 323 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना के 12 हजार 244 सक्रिय केस हैं।

रिकवरी रेट 98 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 3.2 प्रतिशत दर्ज

अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यहां पिछले 48 घंट से रिकवरी रेट 98 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 3.2 प्रतिशत दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 3 लाख 05 हजार 731 नागरिकों का टेस्ट हुआ है। अब तक 5 करोड़ 25 लाख 03 हजार 838 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। बीते 24 घंटे में 3 लाख 91 हजार 449 लोगों को टीका-कवर मिला है। अब तक कुल 2 करोड़ 15 लाख 65 हजार 323 नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।
Related News