कोरोना के कहर में ऐसे बन गया करोड़पति, पहले खाने को भी नही थे पैसे

img

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में ऐसा कहर मचाया है, जिसमे जान तो जा ही रही है, लेकिन लोगों को रोज़ी रोटी भी चली जा रही है. ऐसे में लोग अपने घरों पर बंद होने पर मजबूर हैं.  लोग अपने देश, अपने गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही केरल में एक युवक मजदूरी का काम छोड़कर वापस घर गया. लेकिन इस बीच उसकी किस्मत बदल गई.

आपको बता दें कि दरअसल, 1000-1500 रुपये कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर की जिंदगी अचानक बदल गई. कोरोना वायरस से बचने के लिए पश्चिम बंगाल का एक युवक केरल से अपने गांव पहुंचा तो उसे पता चला की उसकी लॉटरी लगी है और वो करोड़पति बन गया है. पहले उसे इस पर विश्वास नहीं हुआ.

गौरतलब है कि कोरोना के खतरे के बीच जब इजारुल शेख को अपने गांव लौटे तो उनके सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट था. मुश्किल की इस घड़ी में उन्होंने अपने किस्मत को आजमाया और लॉटरी का एक टिकट खरीद लिया. जिसने उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दी. इजारुल ने अब इस टिकट से एक करोड़ रुपये जीते हैं.

 

वहीं इसके बाद इजारुल शेख के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक बेटी है. पिता रिक्शा चलाते हैं और इजारुल केरल में मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है. इन पैसों से वो अपने लिए एक घर बनाएगा अपने माता-पिता की सेवा के साथ अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करेगा.

 

Related News