छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, एक दिन में इतने नए मामले आए सामने

img

रायपुर, 12 सितम्बर, यूपी किरण। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2963 नए मामले सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से कुल 518 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 58643 हो गई है। इनमें 31002 एक्टिव मरीज हैं।

स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर जिले से 930, दुर्ग से 315, राजनांदगांव से 296, बिलासपुर से 239, जांजगीर चांपा से 106, बलौदा बाजार से 82, बालोंद से 78, बस्तर से 74, कबीरधाम से 71, कोरिया से 63, सुकमा से 62 ,सरगुजा से 57, धमतरी से 56 गरियाबंद से कोरोना के 55 नए संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं प्रवक्ता डॉ सुभाष पांडे शनिवार को बताया कि अभी अस्पताल वेब पोर्टल में मरीजों की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है। बेड भरे हुए हैं और मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। स्थिति बेहद चिंताजनक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की गंभीरता पर विचार किया है और निर्देश दिया है कि डॉक्टर किसी भी सिफारिश पर ध्यान न दें और निर्णय लें। उन्होंने सीएसआर फंड का उपयोग करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि 3000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मरीजों को आवश्यक दवाइयों के साथ-साथ वन विभाग द्वारा तैयार सर्व ज्वर हर चूर्ण काढ़ा के सेवन को बढ़ावा दिया जाए। लोगों को सलाह दी जाए कि वे बिना किसी आवश्यक काम के घर से बाहर न जाएं।
Related News