कोरोना इस राज्य में लाएगा तबाही! चंद दिनों में आ सकते हैं 80 लाख मामले

img

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर प्रदीप व्यास ने सभी जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य अफसरों को भेजे पत्र में कहा है कि थर्ड वेव में कोरोना संक्रमणों की संख्या बहुत ज्यादा होने वाली है। अपर मुख्य सचिव के लेटर में कहा गया है कि यदि थर्ड वेव में 80 लाख कोरोना केस हैं, तो इसमें 1 % मौत का अनुमान लगाया जाए तो 80 हजार मृत्यु देखी जा सकती हैं।

covid 19 india upkiran

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में फिर से कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों व विशेषज्ञों का मत है कि प्रदेश में कोविड की थर्ड वेव शुरुआती चरण में है। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने आशंका जताई है कि जनवरी के तीसरे हफ्ते तक प्रदेश में कोविड-19 के 80 लाख केस आ सकते हैं और 80 हजार लोगों की मृत्यु हो सकती है।

अपर मुख्य सचिव ने अफसरों से घोषणा की है कि वो कोरोना के नए वेरिएंट को हल्का और कम घातक मानकर न चले। यह उन लोगों के लिए उतना ही खतरनाक है जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है और उन्हें कॉमरेडिटीज है। इसलिए वैक्सीनेशन में तेजी लाएं और लोगों के जीवन को बचाएं।

Related News