हिंदुस्तान को इस महीने तबाह कर सकता है CORONA, अमेरिकन कंपनी ने किया बड़ा खुलासा

img

नई दिल्ली ।। CORONA के आतंक से पूरा विश्व जूझ रहा है। स्पेन, इटली, अमेरिका और चीन में सबसे अधिक हालत खराब है। हिंदुस्तान में भी CORONA ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। अधिक लोग इससे प्रभावित न हो इसलिए देशभर में लॉकडाउनकिया गया है। मगर अमेरिकन कंसल्टिंग फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक नई स्टडी ने देश की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में जून के तीसरे हफ्ते में CORONA का कहर बढ़ सकता है।

रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि हिंदुस्तान में जून के तीसरे सप्ताह तक COVID-19 के संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। BCG ने ये रिपोार्ट CORONA__VIRUS महामारी पर रोकथाम के उपायों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें 25 मार्च तक देश में CORONA से निपटने की तैयारी, वर्तमान में संक्रमित होने वाले लोगों के आंकड़े और इससे रिकवर होने वाले लोगों की तादाद आदि को ध्यान में रखा गया है।

BCG की ये रिपोर्ट जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के डेटा का पूर्वानुमान लगाने वाले मॉडल पर आधारित है। इसके मुताबिक, यदि हिंदुस्तान में लॉकडाउन की अवधि अभी नहीं बढ़ाई जाती है तो CORONA संक्रमित मरीजों की तादाद में एकदम से इजाफा हो सकता है। इससे महामारी पूरे देश में अपना जाल फैला सकता है।

पढ़िएःइस लैब में मारा गया कोरोना वायरस, 24 घंटे लगे खत्म करने में

इसलिए लॉकडाउन को सितम्बर महीने तक बढ़ा देना चाहिए। यदि आने वाले दिनों के बाद हालात सामान्य लगते हैं तो इस बारे में विचार किया जा सकता है। मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने CORONA से निपटने के लिए 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का आवाहन किया था। इसके बाद से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया।

Related News