फिर बढ़े कोरोना केस, गोवा के BITS Pilani कालेज में 24 छात्र संक्रमित, बंद हुई Offline Classes

img

गोवा। कोरोना केसों में आई भारी गिरावट के बाद जहां देश भर के तमाम राज्यों में कोविड गाइड लाइन पर से प्रतिबंध हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गोवा से एक डरा देने वाली खबर आ रही है। यहाँ के बिट्स पिलानी (BITS Pilani) इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में इंजीनियरिंग के 24 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

COVID CASE

छात्रों के संक्रमित होने की खबर से पूरे कालेज में हड़कंप मच गया और दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने कॉलेज के सभी शिक्षकों और छात्रों को कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ऑफ लाइन क्लासेस भी बन कर दी गयी है। कालेज कैंपस में लगभग 2800 छात्र हैं।

मामले की जानकारी देते हुए वास्को के डिप्टी कलेक्टर दत्ताराज देसाई ने बताया कि गोवा के जुआरीनगर स्थित BITS Pilani कैंपस में 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतने कोविड केसों के एक साथ आने से परेशान प्रशासन ने BITS Pilani गोवा के रजिस्ट्रार को सारे स्टूडेंट्स, टीचर्स, फैकल्टी और संक्रमित स्टूडेंट्स के संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराने को कहा दिया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को कैंपस में आने की इजाजत नहीं है। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं पर रोक नहीं लगाई गयी है। कैंपस में रह रहे सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही अगले 15 दिन तक सिर्फ ऑनलाइन क्लासें ही चलाई जाएंगी। साथ ही दो गज की दूरी भी मेंटेन रखने को कहा गया है।

Related News