चीन में फिर बढ़े कोरोना केस, लगा लॉकडाउन

img

चीन ने 90 लाख की जनसंख्या वाले पूर्वोत्तर शहर चांगचुन में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया। चीन ने लॉकडाउन लगाने का यह आदेश इस इलाके में कोविड​​-19 के केसों में बढ़ोतरी के बीच दिया है। इसके तहत निवासियों को घर पर ही रहना होगा और तीन दौर की सामूहिक जांच से गुजरना होगा।

china lockdown

वहीं गैर जरुरी व्यवसायों को बंद कर दिया गया है और परिवहन सम्पर्क निलंबित कर दिए गए हैं। चीन में शुक्रवार को देशभर में स्थानीय संचरण के 397 और मामले सामने आये, जिनमें से 98 मामले जिलिन प्रांत में आये हैं।

शहर के भीतर सिर्फ दो मामले सामने आये। हालांकि, अफसरों ने महामारी के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की चीन की नीति के तहत एक या अधिक मामले वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का संकल्प लिया है।

Related News