कोरोना- चीन को हिंदुस्तान ने दिखाए सख्त तेवर!

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान ने Corona Virus से प्रभावित चीन के वुहान से अपने लोगों को निकालने में देरी पर सख्त ऐतराज जताया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने और हिंदुस्तानियों को वापस लाने के लिए एयर फोर्स का विमान भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में चीन जानबूझ कर देरी कर रहा है।

हिंदुस्तान ने विशेष विमान भेजने के लिए 13 फरवरी को चीन से अनुरोध किया था। जापान, यूक्रेन और फ्रांस की उड़ानों को 16 से 20 फरवरी के बीच अनुमति दी गई थी, लेकिन हिंदुस्तान के अनुरोध को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि वुहान में फंसे हिंदुस्तानी वहां से वापसी पर अनिश्चतता के कारण चिंता और मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार, वुहान में अभी 100 से अधिक हिंदुस्तानी रह रहे हैं।

उधर, चाइना ने इन आरोपों को खारिज किया है। चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि हमने हिंदुस्तानी नागरिकों के वापस जाने में पूरी सहायता मुहैया कराई। हुबेई में महामारी की स्थिति बहुत जटिल हो चुकी है और बचाव और रोकथाम क्रिटिकल स्टेज में है। दोनों ही देशों के विभाग इस संबंध में निरंतर बातचीत कर रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है कि चीन जानबूझ कर हिंदुस्तानी प्लेन को चीन आने की मंजूरी नहीं दे रहा है।

पढ़िए-ट्रंप की भारत यात्रा से पहले वाइट हाउस ने पाकिस्तान को दिया निर्देश, कहा- अगर…

Related News