देश में कम होता कोरोना : दूसरे दिन भी एक लाख से कम नए मरीज मिले, पढ़ें पूरा अपडेट

img
नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ संक्रमण के मामले एक लाख के नीचे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 92 हजार 596 मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 2219 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 1 लाख, 62 हजार, 664 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Corona cases come down one lakh for second consecutive day

16 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे

पिछले 25 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है। वहीं, देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 16 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 4.66 प्रतिशत रही है।
बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,90,89,069 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,53,528 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 12,31,415 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,75,04,126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 94.55 फीसद

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.55 प्रतिशत हो गया है।

19 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 09 जून को 19,85,967 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 37,01,93,563 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Related News