कोरोना: दिल्ली सरकार ने बंद कर दी ये जगहें, गैर-जरूरी सरकारी दफ्तर 31 मार्च तक बंद

img

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाब से जहां एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

आपको बता दें कि दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया. इस दौरान मॉल में सब्जी, मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानें खुलीं रहेंगी. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और एकदम से सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि दिल्ली में मॉल के अलावा सरकार के अंतर्गत आने वाले गैर-जरूरी दफ्तर और सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. ये फैसला 31 मार्च तक लागू रहेगा. सरकार के सिर्फ उन मंत्रालयों को खुला रखा जाएगा, जिन्हें सीधे रूप से जनता को डील करना है. साथ ही जिन कर्मचारियों की उम्र 55 से ऊपर है, वह घर से काम कर सकते हैं.

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाईजरी, 22 मार्च से भारत में लैंड नहीं होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने

Related News