नेपाल में कोरोना थमने का नाम नहीं, आंकड़ा बढ़कर हुआ इतना

img
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर यूपी किरण। नेपाल में कोरोना संक्रमण के मामले 90 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं। राजधानी काठमांडू सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के कुल 25,997 मामले प्रकाश में आए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अब तक कुल 10 लाख 99 हजार 276 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।
नेपाल में विगत 24 घन्टे में कोरोना के 1,551 नए मामले प्रकाश में आए हैं। 2,340 लोग ठीक हुए हैं तथा 9 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,814 हो गई है, जिसमें 67,542 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 563 पहुंच गई है।
नेपाल में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 22,709 हैं तथा रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके साथ ही 4,221 लोग गृह एकान्तवास में हैं। कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्रतिशत 74.37 है तथा मृत्यु दर घटकर 0.62 प्रतिशत है, जो एक बड़ी राहत की बात है।

 

Related News