संग मिलकर ये काम करने से भी कोरोना! एक साथ हुए 95 लोग पॉजिटिव

img

कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका में देखने को मिल रहा है, वहीँ अमेरिकी लोगों में इसको लेकर कोई भी खौफ नही दिख रहा. आपको बता दें कि अमेरिका में अलग-अलग दिनों में एक ही पब जाने वाले 95 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पब गए लोगों के संपर्क में आने से करीब 12 अन्य लोग भी पॉजिटिव हो गए.

वहीँ अब तक अमेरिका के मिशिगन के हार्पर रेस्त्रां और ब्रू पब से जुड़े कुल पॉजिटिव केस की संख्या 107 हो चुकी है. हालांकि, अभी मामलों की संख्या और बढ़ सकती है.सोशल मीडिया पर सामने आईं फोटोज में दिखता है कि लॉकडाउन के बाद जब पब खुला था तो लोगों की भीड़ लग गई थी.

आपको बता दें कि बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब पब को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है और ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि पब खुले तो भीड़ न हो. nytimes.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉजिटिव पाए गए सभी लोग 12 से 20 जून के बीच पब गए थे. सभी पॉजिटिव व्यक्ति 15 से 28 साल की उम्र के हैं. अब तक ज्यादातर लोगों में हल्के लक्षण ही दिखे हैं.

इसके साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने उन लोगों से मदद मांगी है जो संबंधित तारीख को पब में गए थे. लोगों से अपील की गई है कि अगर वे 12 से 20 जून के बीच पब गए थे तो घर में ही रहें. इससे पहले अमेरिका के मिशिगन में रेस्त्रां और पब को इस शर्त पर खोलने की अनुमति दी गई थी कि कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आईं फोटोज में यह भी दिखता है कि लोग बिना मास्क के भी पब में पहुंचे थे.

Related News