इस राज्य में भी हुआ कोरोना विस्फोट: CM की बैठक में इतने डॉक्टर कोविड पॉजिटिव, मचा हड़कंप

img

पटना। साल 2021 के आखिरी दिन बिहार में कोरोना महामारी का जबरदस्त विस्फोट देखने को मिला। यहां एक दिन में कुल 281 मामले दर्ज किए गए। इसी दिन राजधानी पटना में कुल 281 में से कोरोना के 136 मामले सामने आए, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

covid

बताया जा रहा है कि बीते 28 दिसंबर को बिहार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम के खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की थी। कार्यक्रम में नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 17 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इस बात की पुष्टि नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अधिकारियों ने की है।

अब सभी डॉक्टरों का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इसी प्रोग्राम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में कोविड की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। राज्य ने 31 दिसंबर को जहां पटना में 136 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 70 मामले गया में और 10 केस मुंगेर में सामने आये थे।

Related News