दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आये 331 नए मामले, एक मरीज की गई जान

img

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 331 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। अब यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14.43 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.70 प्रतिशत तक हो गयी है। वहीं, दिल्ली में सक्रिय केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 1300 के निकट पहुंच गया है।

corona case

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में जहां कोविड-19 के 331 नए मरीज सामने आये हैं। वहीं आज इस संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,43,683 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज दिल्ली में कुल 48,589 सेंपल लिए गए।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोविड-19 के केसों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा सोमवार से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। यहां रात 11 बजे से लगने वाले कर्फ्यू में मरीजों, गर्भवती महिलाओं, आवश्यक वस्तुओं को खरीदने वाले लोगों और रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों से आने-जाने वालों को छूट प्रदान की गई है। डीडीएमए के आदेश के अनुसार कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

Related News