इस राज्य में कोरोना विस्फोट से हड़कंप, हर रविवार को रहेगा लाकडाउन

img
कर्नाटक में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को कोरोना विस्फोट के बाद दो नए रिकॉर्ड बने है। पहला प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के 918 मामले मिले और दूसरा बेंगलुरु में कोरोना पॉजिटिव नए मामले 596 दर्ज किए गए थे। कोरोना प्रकोप के बीच सरकार ने जुलाई माह से प्रति रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला हुआ है।
meerut coronavirus update
]राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना के मामले सामने आने की गति काफी तेज हो गयी है। बेंगलुरु स्थित कोरोना वार रूम के प्रमुख मुनीष मौदगिल ने एक सप्ताह पूर्व ही संकेत दिए थे कि 15 अगस्त तक कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले लगभग 25 हजार तक पहुंच सकते हैं।
शनिवार को आये मामलों के परिप्रेक्ष्य में यह सही दिखता है। पिछले एक सप्ताह में जहां एक ओर आईसीयू में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 11 जून को प्रदेशभर में आईसीयू में उपचाररत मात्र 10 लोग थे जो बढ़ते बढ़ते शनिवार तक 191 हो गए हैं।
Related News