भारत में हर दिन बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, ये राज्य बन रहा हॉटस्पॉट

img

भारत में रोजाना कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 3,688 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से अकेले दिल्ली में 1,607 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कल इस महामारी से दो लोगों की मौत भी हो गई.

Corona

आपको यह भी बता दें कि देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. देश में अब तक कुल 188.89 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक्टिव केस इस समय 0.04 प्रतिशत पर 18,684 हैं। साथ ही रिकवरी रेट फिलहाल 98.74 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,755 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 4,25,33,377 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

भारत में दैनिक सकारात्मकता दर 0.74 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक दर 0.66 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 4,96,640 नमूनों की जांच की गई है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,77,577 हो गई, जबकि दो मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,842 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। इससे पहले गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है।

Related News