कोरोना: जर्मनी के मंत्री ने की खुदकुशी, वायरस से बिगड़ी अर्थव्यवस्था बनी वजह

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं कोरोना वायरस का कहर यूरोप में बरप रहा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. इस खतरनाक बीमारी के कारण लोग डिप्रेशन के शिकार भी हो रहे हैं.

आपको बता दें की इस बीच जर्मनी के एक मंत्री ने कोरोना वायरस के कारण खुदकुशी कर ली है. गौरतलब है कि जर्मनी के हेस्से राज्य के प्रधानमंत्री वोल्कर बाउफर ने आज रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण तेजी से गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित वित्त मंत्री थामस शेफर ने खुदकुशी कर ली है.

गौरतलब है की 54 वर्षीय थामस शेफर शनिवार को एक रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए थे. वेसबादेन अभियोजन कार्यालय ने बताया कि उनका मानना ​​है कि थामस शेफर ने खुदकुशी की है. प्रधानमंत्री वोल्कर बाउफर ने अपने रिकॉर्डेड संदेश में कहा, ‘हम सदमे में हैं, हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम इन सब चीजों के बेहद दुखी हैं.’

अम्बेडकरनगर: चौकी इंचार्ज ने जरूरतमंदों में बांटा फल और खाद्य सामग्रियों के लिए दिए नकद पैसे, मीडिया ने भी किया सहयोग

Related News