यहां नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक झटके में सामने आए इतने मरीज, उड़ेंगे होश

img

नई दिल्ली॥ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं रहे है। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को भोपाल रिकॉर्ड 246 संक्रमित मिले थे। यह एक दिन में अब तक सबसे अधिक संख्या थी। अब यहां फिर 218 नये पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6326 हो गई है। वहीं, भोपाल में अब तक कोरोना से 164 लोगों की मौत हो चुकी है।

mp corona latest

बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। गुरुवार को लॉकडाउन का छठवां दिन है और पूरे शहर में बाजार पूरी तरह बंद हैं। सडक़ों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है।

भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में राजधानी में 218 नये संक्रमित मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6326 हो गई है। वहीं, भोपाल में अब तक कोरोना से 164 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि, राहत की खबर यह बतायी गई है कि अब तक भोपाल में 3800 मरीज कोरोना को मात चुके हैं और वे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन लगातार अधिक संख्या में संक्रमित मरीज मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब यहां सक्रिय मरीज 2362 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। बता दें कि 15 दिन पहले यहां सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम थी। इन 15 दिनों में यहां यह संख्या बढक़र दो गुनी से भी अधिक हो गई है।

Related News