Corona in India: महाराष्‍ट्र में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केरल में कोरोना बेकाबू, लगाई गई सख्त पाबंदियां

img

मुंबई. महाराष्‍ट्र में कोरोना (Corona in India) के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) ने चिंता बढ़ा दी है। केरल में कोरोना का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने से ही राज्य में देश में मिल रहे कुल मामलों के आधे से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। बकरीद के मौके पर पाबंदियों में छूट देने पर सर्वोच्च अदालत से फटकार खा चुकी राज्य की विजयन सरकार ने ओणम से पहले सख्त लाकडाउन लगा दिया है। अगर हम पूरे देश की बात करें तो एक दिन पहले के मुकाबले नए मामलों में करीब 10 हजार की वृद्धि हुई है, लेकिन सक्रिय मामले 140 दिन बाद सबसे नीचे आ गए हैं।

Corona in India

केरल सरकार ने लिया यह फैसला

केरल में संक्रमण (Corona in India) को काबू में करने के लिए सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 15 अगस्त तक कम से कम टीके की एक डोज लगा देने का फैसला किया है। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र के ऐसे मरीजों को भी 15 अगस्त तक टीके लगाए जाएंगे जो चलने-फिरने में लाचार हैं।

नया वैरिएंट (Corona in India) फैलने की खबरें बेबुनियाद

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल में कोरोना (Corona in India) के संदिग्‍ध नए वेरिएंट फैलने की खबरों को गलत बताया है। मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि केरल में कोरोना के संदिग्ध नए वेरिएंट की खबरें बेबुनियाद और बिल्कुल झूठी हैं।

महाराष्‍ट्र में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) के मामले बढ़े

एक रिपोर्ट के मुताबिक महराष्‍ट्र में कोरोना (Corona in India) के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्‍य में डेल्‍टा वैरिएंट के मामले बढ़कर 65 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में 38 हजार से ज्यादा नए केस (Corona in India)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 38 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं, एक दिन पहले 28 हजार मामले मिले थे। नए मामलों में 21 हजार से ज्यादा अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामले 3.86 लाख रह गए हैं जो कुल मामलों का 1.21 फीसद है। (Corona in India)

Diabetes Symptoms: पीड़ितों में अल्जाइमर का खतरा अधिक जानें- कुछ खास उपाय

Related News