बंगाल में लगातार बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में आए इतने नए मामले

img

कोलकाता, 15 अक्टूबर यूपी किरण। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य भर में महामारी कोरोनावायरस का संक्रमण कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है।

गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान राज्य भर में कुल 42653 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 3720 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी वजह से राज्य भर में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 309417 हो गई है। 24 घंटे में 3179 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसकी वजह से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगों की कुल संख्या 271563 पर पहुंची है।

चिंता वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत हो गई है जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5870 हो गई है। एक्टिव लोगों की संख्या में 479 की बढ़ोतरी हुई है और 31984 मरीज संक्रमित रह गए हैं जो विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधीन हैं। राज्य में रिकवरी रेट घट कर 87.77 फ़ीसदी पर पहुंची है। राज्यभर में अब तक कुल 3861096 लोगों के सैंपल जांच गए हैं। कुल सैंपल टेस्ट में 8.01 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related News