बुरी खबर- राजस्थान के एक और विधायक का कोरोना से मौत, गम डूबे समर्थक

img

कोरोना आम लोगों के साथ अब बड़ी बड़ी हस्तियों को मौत के घाट उतार रहा है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा का बुधवार सुबह निधन हो गया।

mla raj

वे कोरोना संक्रमित हो गए थे और उदयपुर के राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उनका उपचार चल रहा था। राजस्थान में कोरोना से मरने वाले यह चौथे विधायक हैं। इससे पहले विधायक कैलाश त्रिवेदी, गजेंद्र सिंह शखाबत और किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन हो चुका है।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौतम लाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गौतमलाल कुशल जनप्रतिनिधि एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे। उनका अपने क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों से अच्छा व्यवहार था। विधानसभा में भी वे जनसमस्याओं की आगे बढ़कर पैरवी करते थे। उनके निधन से जनसेवा के क्षेत्र में क्षति हुई है। क्षेत्र के लोग उन्हें सदैव याद रखेंगे।

सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्विट करके मीणा के निधन पर संवेदना व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी विधायक मीणा के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए संवेदना व्यक्त की है। मीणा के निधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है।

Related News