कोरोना संक्रमण- राजस्थान में सरकार ने लिया सख्त फैसला, आज रात से लागू॰॰॰

img

जोधपुर॥ राजस्थान समेत जोधपुर में कोरोना संक्रमण की लहर तेजी से चल रही है। निरंतर कोविड पेसेंट बढ़ रहे है। राज्य सरकार के आदेशानुसार सोमवार से निजी वाहनों को भी अब एक जिले से दूसरे जनपद में जाने से रोक दिया गया है। अग्रिम आदेश तक यह जारी रहेगा।

Lockdown

महामारी को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत सोमवार से एक जिले से दूसरे जिले जाने पर रोक लग गई है। सोमवार की सुबह 5 बजे से रोक प्रभावी हो गई है। अब निजी वाहन चालक आज से एक जिले तो दूसरे जिले नहीं जा सकेंगे हालांकि निजी बसों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इससे बाहर रखा गया है लेकिन आदेशों को लेकर ही जनता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

कई बातों पर भी संशय:

इस आदेश को लेकर भी आमजन में संशय बना हुआ है। इसके अलावा अन्य आवश्यक काम से एक-जिले से दूसरे जिले जाने वाले लोगों को क्या मापदंड तय किए गए हैं इसे लेकर अभी तक गृह विभाग की ओर से स्पष्ट आदेश जारी नहीं हुए हैं। आवश्यक कार्यों के चलते एक जिले से दूसरे जिले जाने वाले व्यक्तियों को आने-जाने की परमिशन कौन देगा, इसे लेकर भी गाइड लाइन में कहीं भी उल्लेख नहीं है, जिसके चलते लोगों में आदेशों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

सीमाएं सील, पुलिस बल लगाया:

आदेश की पालना में रात से ही जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया था। इसका आज सुबह से देखने को मिला। जगह जगह नाकों एवं सीमाओं पर पुलिस बल के साथ ही चैकपोस्टें लगाई गई है। किसी भी प्रकार की अनहोनी या आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।

Related News