नेपाल में कोरोना थमने का नाम नहीं, राजधानी काठमाण्डू है सबसे ज्यादा प्रभावित

img
काठमाण्डू, 14 अक्टूबर यूपी किरण। नेपाल में कोरोना संक्रमण 1 लाख 17 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। राजधानी काठमाण्डू सर्वाधिक प्रभावित है ,जहां कोरोना के कुल 38,336 मामले प्रकाश में आए हैं।
 सब से अधिक कोरोना प्रभावित जिलों में मोरङग (5,689), पर्सा (2,958), सरलाही (2,533), रूपनदेहि (4,260), रौतहट (2,427), कैलाली (3,024), ललितपुर (5,447), चितवन (3,174), भक्तपुर (3,821), धनुषा (2,232), बाँके (2,516), सुनसरी (3,636), सुरखेत (2177), मकवानपुर (2061) शामिल हैं।
 सब से अधिक कोरोना प्रभावित प्रान्तों में बागमति एक नम्बर पर है जहां संक्रमित संख्या 55 हजार हो गई है। प्रदेश संख्या-2 दूसरे नम्बर पर है जहां कोरोना संक्रमण संख्या 18 हजार के पार हो गई है। ऐसे ही प्रान्त-5 तीसरे स्थान पर है, जहां संक्रमण संख्या 15 हजार के पार हो गई है।
 नेपाल में विगत 24 घन्टे में कोरोना के रेकार्ड 2,638 नए मामले प्रकाश में आए हैं एवं 2,174 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 1,17,996 हो गई है, जिसमें से 80,954 लोग ठीक हो गए हैं।
 कोरोना से विगत 24 घण्टे में 12 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 675 हो गई है। नेपाल में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 36,367 हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके उपरान्त 4,666 लोग गृह एकान्तवास में हैं।
 कोरोना बीमारी से ठीक हुए लोगों का औसत 68.61 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर घट कर 0.57 प्रतिशत हो गई है। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि नेपाल में अब तक कुल 12 लाख 21 हजार 38 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

 

Related News