देश में कोरोना कहर ने पकड़ी रफ़्तार, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1200000 के पार

img

देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब हर रोज 35 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस (Corona virus) के मरीजों की पुष्टि हो रही है।वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 12 लाख के पार हो चुका है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस (Corona virus) रिकवरी रेट 63 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है।

coronavirus

गौरतलब है कि देश में अब तक 12 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Corona virus) के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के मुताबिक 22 जुलाई सुबह तक कोरोना वायरस (Corona virus) के 11,92,915 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण 28,732 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 7,53,050 कोरोना वायरस (Corona virus) के मरीजों का इलाज किया जा चुका है।

dr harshvardhan tweet

अब देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मरीजों की संख्या 12 लाख के पार हो चुकी है। इसका आधिकारिक आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अगले दिन सुबह जारी किया जायेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का रिकवरी रेट 63.13 फीसदी हो चुका है।

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में अब तक 3.27 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस (Corona virus) के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में अब तक 1.80 लाख से ज्यादा पॉजिटिव कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली है। जहां कोरोना वायरस (Corona virus) के 1.25 लाख से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना वायरस (Corona virus) के सबसे ज्यादा मामलों में भारत तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका तो दूसरे नंबर ब्राजील है। वहीं दुनिया में अब तक कोरोना वायरस (Corona virus) के 1.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमिट मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा 6.2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 91 लाख से ज्यादा लोगों की इलाज किया जा चुका है।

Related News