कोरोना: वुहान में सबसे बड़ा अस्थायी अस्पताल बंद, डाक्टरों की टीम को अब इस जगह भेजा गया

img

कोरोना वायरस ने पूरे दुनिया में कहर मचाया हुआ है, इसके बाद चीन ने कोरोना वायरस के मामले थमने के बाद फरवरी में बनाये अपने सबसे बड़े अस्थायी अस्पताल को बुधवार को बंद कर दिया और इस अस्पताल में तैनात हजारों चिकित्साकर्मियों का अंतिम समूह शहर छोड़ कर जा चुका है।

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत में महामारी का केंद्र बनकर उभरे वुहान शहर में रोगियों के उपचार के लिए यह अस्पताल बनाया गया था. इसके साथ ही सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ ने बताया कि मध्य चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में अस्थायी लीशेनशान (वज्र देव पर्वत) अस्पताल ने कोविड-19 के मामले थमने के बाद बुधवार को कामकाज बंद कर दिया।

बता दें कि वुहान में कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए दस दिन के भीतर 1000 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले दो अस्पताल बनाये गये थे। यह अस्पताल उनमें एक था।इन दो अस्पतालों के अलावा चीन ने कोविड-19 के रोगियों को पृथक रखने तथा उनका उपचार करने के लिए 14 अतिरिक्त अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र भी बनाये थे।

वहीं इन सभी को पिछले दिनों बंद कर दिया गया। सरकारी अखबार ‘चाइना डेली ने बुधवार को खबर प्रकाशित की कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हुबेई भेजे गए सैकड़ों चिकित्साकर्मियों के अंतिम बैच को भी वुहान से रवाना कर दिया गया है।

लॉकडाउन के दौरान रुपए निकालने के लिए नहीं जाना होगा बैंक, अब घर चलकर आएगा ATM

Related News