CORONA- इस रिपोर्ट से उड़ी योगी सरकार की नींदे, आंकड़े आए चौंकाने वाले

img

उत्तर प्रदेश।। यूपी के गौतमबुद्ध नगर में दिनों दिन CORONA__VIRUS की स्थिति गम्भीर होती जा रही है। इसे रोकने का सिर्फ एक उपाए संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारनटीन करना है, जिससे कि CORONA के फैलाव को रोका जा सके। ये बीमारी विदेश से लौटे लोग अपने साथ लेकर आए हैं। इसलिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसर विदेश से लौटे लोगों पर नजर बनाए हुए है।

हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में विदेश से आए 167 लोग गायब हैं, जिन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसर कई प्रयासों के बाद भी ट्रैक नहीं कर सके हैं और अभी भी उनकी तलाश जारी है। CORONA__VIRUS के खतरे को देखते हुऐ उनकी जांच की जानी आवश्यक है।

खबर के अनुसार, नोएडा में विदेश से अभी तक 1851 लोग लौटे हैं। इनमें से 1684 लोगों को स्वास्थय विभाग ने ट्रैक कर लिया है, लेकिन 167 अभी लापता हैं। इनका पता स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को नहीं मिल सका है और उनकी तलाश जारी है। वहीं 1082 मामले ऐसे हैं, जिन्हें विदेश से लौटे हुए 28 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

पढ़िएःजमात के लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण, हिंदूवादी नेता अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में CORONA के पॉजिटिव रोगियों की संख्या 58 है, जिनमें से 8 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 1225 लोगों को अभी सर्विलांस पर रखा गया है। 1030 लोगों का सैम्पल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 678 लोगों की CORONA जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 300 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है। रिपोर्ट के आने तक ये सभी व्यक्ति क्वारंटीन में हैं। इनमें से कुछ मामले ऐसे हैं, जिनमें जांच के लिए सैम्पल लिए दस दिन से ज्यादा वक्त हो चुका है।

Related News