कोविड-19: 30 दिन तक वेंटिलेटर पर, हार्ट फेल, फिर चमत्कार से टली मौत

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 से पीड़ित 31 वर्षीय का युवक 30 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद चमत्कारिक रूप से ठीक हो गया। इस दौरान युवक डबल न्यूमोनिया, सेप्सिस, हार्ट फेल और दो बार स्ट्रोक से भी जूझा। चिकित्सकों ने पत्नी से कह दिया था कि उसकी जान नहीं बचने वाली है।

corona

ये मामला ब्रिटेन देश के एसेक्स का है। दो बच्चों के पिता उमर टेलर एक हेल्थकेयर कम्पनी में रिजनल डायरेक्टर हैं। कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि अस्पताल ने उनके परिवार को सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहने को कह दिया। डॉक्टर ने उमर को यह भी कहा कि वे अब कभी अपने पैरों पर चल नहीं पाएंगे। लेकिन वह अपने पैरों पर चलते हुए ही हॉस्पिटल से बाहर निकले।

उमर ठीक होने के बाद जब घर पहुंचे तो पड़ोसियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। उनकी 30 वर्ष की पत्नी केटलिन टेलर ने मेल ऑनलाइन से कहा कि पहले हमें बताया गया कि उसकी मौत होने वाली है। फिर कहा गया कि वह कभी चल नहीं पाएगा। उसका ठीक होना पूरी तरह चमत्कार है। केटलिन ने कहा कि उसने बेटे के दूसरे बर्थडे के मौके पर घर आना तय कर लिया था और उसने ऐसा करके दिखा दिया। उमर का उपचार लगभग 8 हफ्ते तक चला जिस दौरान वे 30 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे।

पढि़ए-कोरोना से जंग के बीच समुद्र में दो देशों का बढ़ा सैन्‍य तनाव, फाइटर जेट तैयार

उमर को चिकित्सकों ने इन्ड्यूस्ड कोमा में रखा था। कोमा से बाहर आने के बाद उनकी बोलने की क्षमता चली गई, लेकिन धीरे-धीरे अब उनमें सुधार हो रहा है और वे कुछ शब्द बोल पा रहे हैं। उनका एक हाथ भी पैरालाइज्ड हो चुका है। चिकित्सकों को उम्मीद है कि निरतंर उपचार से वह साल के आखिर तक 90 फीसदी तक रिकवर हो जाएंगे।

Related News