कोरोना का प्रकोप: एअर इंडिया ने 200 पायलटों के साथ किया ये काम, जानिए क्या है वजह

img

कोरोना के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसके चलते कोरोना का प्रकोप एविएशन कंपनियों पर कहर बनकर टूट पड़ा है. लगातार एयरलाइंस द्वारा अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की खबरें आ रही हैं. अब एअर इंडिया ने अपने 200 पायलटों के कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया है.

आपको बता दें की इन पायलट को रिटायरमेंट के बाद फिर से एअर इंडिया में नौकरी दी गई थी. गौरतलब है कि एअर इंडिया ने पहले ही अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में अगले तीन महीने तक 10 फीसदी की कटौती करने का निर्णय लिया था. गौरतलब है कि हाल में एविएशन कंपनी कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 10 से 30 फीसदी तक कटौती करने का निर्णय लिया.

वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एअर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘लगभग सभी प्लेन जमीन पर खड़े हैं, इसकी वजह से पिछले कुछ सप्ताह में कंपनी की आमदनी को भारी चोट पहुंची है. इसलिए एयरलाइंस ने यह निर्णय लिया है कि अपने 200 ऐसे पायलट के कॉन्ट्रैक्ट को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया जाए जिन्हें रिटायरमेंट के बाद भर्ती किया गया था.’

CM योगी को अखिलेश यादव का ऑफर, सरकार की मदद करेगी समाजवादी पार्टी

Related News