नेपाल में कोरोना का प्रकोप तेज, 24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने

img

नई दिल्ली, 13 सितम्बर, यूपी किरण नेपाल में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। आपको बता दे राजधानी काठमाण्डू में सब से अधिक संक्रमण फैला है, जहाँ कोरोना के आंकड़े 9.5 हजार के पार पहुँच गए हैं। नेपाल के अन्य बड़े प्रभावित जिलों में पर्सा, कैलाली, रौतहट, सरलाही, मोरंग शामिल है, जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले 2 से 205 हजार पार पहुँच गए हैँ, अन्य कैयन जिलों में संक्रमण हजार के आंकड़े पार कर गए हैं। विगत 24 घंण्टे में कोरोना के रिकार्ड 1039 नए मामले प्रकाश में आए हैं तथा 1173 लोग ठीक हुए हैं, तथा 09 की जान चली गई है। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 54,159 पहुँच गई है, जिस में 38,697 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 345 पहुँच गई है। नेपाल में कोरोना के सक्रिय मामले 15,117 हैं तथा 6,536 लोगों को एकान्तवास में रखा गया है।  बागमती क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित प्रान्त हो गया है जहाँ कोरोना मामले 18 हजार के पास पहुँच गए है। प्रदेश संख्या-2 दुसरा सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश बन गया है, जाहाँ संक्रमण के आंकड़े 12 हजार के पार पहुँच गए हैं। तथा प्रदेश-5 के आंकड़े भी 8 हजार पार हो गए हैं। सुदूर पश्चिम क्षेत्र में भी संक्रमित संख्या 7 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। कोरोना से ठीक होने वाला प्रतिशत बढ़ कर 71.45 तथा मृत्यु दर 0.64 प्रतिशत है जो एक राहत की बात है। वहीं नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने एक आंकड़े रविवार को जारी करते हुए कहा है देश में अब तक कुल 8 लाख 40 हजार 527 कोरोना नमूनों की जाँच की जा चुकि है।

Related News