देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 74 लाख के पार, 24 घंटे में आए 62,212 नए केस

img

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 74 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 हजार 212 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढक़र 74, 32, 681 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 837 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,12,998 हो गई है।

Corona in the country

देश में 7,95,087 एक्टिव मरीज

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,95,087 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 65,24,596 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और देश का रिकवरी रेट बढक़र 87.78 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 9 लाख से अधिक किए गए टेस्ट:

देश में पिछले 24 घंटे में 9 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। शुक्रवार को 09,99,090 टेस्ट किए गए। इस तरह देश में अबतक कुल 9,32,54,017 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related News