शादी समारोह से इतने लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, लगा देश में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना !

img

कोरोना संकट के दौरान शादियों का सिलसिला जारी है, ऐसे में लोग एहतियात के साथ समारोह को संपन्न करा रहे हैं. बता दें कि  कोरोना काल में देश- दुनिया में जिस भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा हो रही है। वहीं से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर भी सामने आई हैं, जिसने लोगों की समझ पर सवाल उठा दिए हैं।

auraiya police corona

जी हां, भीलवाड़ा के भदादा मौहल्‍ले में रहने वाले घीसू लाल राठी को अपने बेटे रिजुल की शादी में अनुमति से अधिक मेहमान बुलाना भारी पड गया। इस शादी में 16 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं दूल्हे के दादा की मौत भी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हो गई है।इस लापरवाही पर अब जिला कलेक्‍टर ने दुल्‍हे के पिता से 6 लाख 26 हजार 6 सौ रूपये का जुर्माना वसूलने के आदेश भी जारी कर दिये।

वहीँ बताया जा रहा है कि यह शादी 13 जून को हुई थी, जिसमें राज्‍य सरकार की गाइडलाइन की भी अवेहलना करते हुए 50 से ज्‍यादा मेहमानों को बुलाया था। इसके कारण शादी में कोरोना संक्रमण फैल गया और परिवार के साथ ही अन्‍य 16 व्‍यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए। कोरोना संक्रमण की बात सामने आने के बाद 58 व्‍यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।

आपको बता दें कि जिला कलेक्‍टर ने क्वारंटीन और आइसोलेशन में भर्ती व्‍यक्तियों का व्‍यय राशी का जुर्माना दूल्हे के पिता पर लगाया है। संभवत यह देश का पहला मामला है, जिसमें कोरोना लापरवाही के लिए इतना भारी जुर्माना लगाया गया हो। वसूली नोटिस जारी किया हो अब तहसीलदार भीलवाड़ा को यह वसूली तीन दिन में करनी है

इस राज्य में कोरोना विस्फोट से हड़कंप, हर रविवार को रहेगा लाकडाउन

Related News