राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 1264 नये मरीजों के साथ ये रहे जिलेवार आंकड़े

img

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 11 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि, रिकॉर्ड 1264 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 835 हो गया हैं और कुल संक्रमित 57 हजार 414 हो गए हैं। इनमें से अब तक 41 हजार 819 लोग स्वस्थ हो गए हैं। जबकि, 39 हजार 270 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

rajasthan corona latest update

गुरुवार को भरतपुर व जयपुर में 3-3, श्रीगंगानगर व उदयपुर में 2-2 तथा बीकानेर में 1 मरीज की मौत हुई। जबकि, कोटा में सर्वाधिक 200 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा जयपुर में 157, जोधपुर में 133 नए संक्रमित मिले, जबकि सीकर में 91, अजमेर में 80, बीकानेर में 78, अलवर में 73, भीलवाड़ा में 59, उदयपुर में 53, भरतपुर में 50, चित्तौडग़ढ़ में 40, पाली में 34, बाड़मेर में 32, श्रीगंगानगर में 25, झालावाड़ में 23, करौली व हनुमानगढ़ में 21-21, राजसमंद में 20, धौलपुर में 19, जालोर में 14, चूरू में 12, बारां में 9, नागौर में 8, दौसा में 7, प्रतापगढ़ में 4, सवाई माधोपुर में 1 नए संक्रमित का पता चला।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 8547, जयपुर में 6978, अलवर में 5531, कोटा में 3351, पाली में 3292, भरतपुर में 3104, बीकानेर में 2865, अजमेर में 2828 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, बाड़मेर में 1854, नागौर में 1809, उदयपुर में 1772, सीकर में 1734, धौलपुर में 1712, जालोर में 1274, भीलवाड़ा में 1198 मरीज नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा सिरोही में 999, झालावाड़ में 888, राजसमंद में 827, डूंगरपुर में 761, चूरू में 745, झुंझुनूं में 739, चित्तौडग़ढ़ में 499, करौली में 451, टोंक में 408, श्रीगंगानगर में 421, दौसा में 373, बूंदी में 348, बांसवाड़ा में 335, बारां में 317, हनुमानगढ़ में 276, जैसलमेर में 263, प्रतापगढ़ में 236, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8859 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 762 है। इनमें सीमा सुरक्षा बल के 33 जवान भी शामिल है।

Related News