फिर लौटा कोरोना: एक दिन में मिले 526 मामले, सतर्क हुई दुनिया,Guideline के पालन करने की अपील

img

बीजिंग। चीन में कोरोना का कहर एक बार फिर से बरपने लगा है। चीनी मीडिया के मुताबिक महामारी की शुरुआत में वुहान के प्रकोप के बाद से अब एक बार फिर से यहां एक दिन में अबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि चीन ने कुल 526 नए की पुष्टि की है।

COVID 19

ये आँकड़ा पिछले दो वर्षों में एक दिन में अधिक है। इनमें से 214 मरीज लक्षण वाले थे और 312 मरीज बिना लक्षण वाले देखे गए हैं। चीन ने कहा है कि एक साथ इतने अधिक मामलों का सामने आना कोविड जीरो नीति के लिए एक बड़ा झटका है।

इधर चीन में कोरोना के इतने अधिक मामले सामने आने के बाद से अन्य देश भी सतर्क हो गए हैं और लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के किंगडाओ शहर में ओमिक्रॉन के 88 नए मामले सामने आये है । ये सभी ओमिक्रॉन के शिकार हुए हैं। गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 44.66 करोड़ के आंकड़े को पार क्र गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी लगभग 60 लाख तक पहुंच गई है।

Related News