Corona आतंक- अब यहां हुई 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 3 अप्रैल तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

img

बीजिंग॥ चीन में कोहराम मचाने के बाद कोरोना का कहर इटली में बरपा यहां इस वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की जान चली गई हैं। यहां पर मरने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गई। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पोप के कार्यालय ने इस बात की खबर दी कि राजधानी रोम के आसपास के सभी कैथोलिक चर्च को 3 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया है। कार्डिनल एंजेलो डी डोनाटिस ने बयान में कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अनुयायियों को प्रार्थना करने के दायित्वों से मुक्त किया जाता है।’

इटली में Corona Virus से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,462 से ज्यादा हो गई है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 196 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में ज्यादातर 80 से 90 वर्ष आयु वर्ग के हैं। इटली का उत्तरी लोम्बार्डी प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है जहां सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

पढि़ए-अब इस देश में शुरू हो गया कोरोना वायरस का कहर, फंसे है इतने भारतीय

Corona Virus से मोडेना, पर्मा, पियासेंज़ा, रेडियो एमिलिया, राम ने, पेसारो और उरबिनो, एलेसेंड्रा, एस्टी, नोवारा, वबार्नो क्यूसियो ओस्सोला, वसेर्ली, पादुआ, ट्रेविसो और वेनिस सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने Corona Virus को फैलने से रोकने के लिए उत्तरी और केन्द्रीय क्षेत्रों में यात्रा संबंधी बैन लागू किए हैं।

Related News