कोरोना का आतंक- राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं कर सकेंगे ऐसा काम

img

जयपुर॥ CORONA से बचाव के लिए राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश में सभी पब्लिस स्थानों पर 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर बैन लगाने के निर्देश दिए हैं। ये बैन फिलहाल 31 मार्च तक लागू रहेगा और उसके बाद स्थिति की समीक्षा कर समुचित निर्णय लिया जाएगा।

राजस्थान सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जागरूकता और समझाइश के लिए निरंतर एडवाइजरी जारी करें। लोगों को भयभीत नहीं होने और निरंतर सचेत रहने की सलाह दें।

सीएम ने कहा कि WHO समेत विभिन्न देशों में इस बीमारी से लड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों से सबक लेते हुए यह आवश्यक है कि लोग भीड़-भाड़ से बचें और बहुत अधिक आवश्यक होने पर सार्वजनिक स्थलों पर जाएं।

पढ़िए-रोड के किनारे BMW से उतरकर करने लगा पेशाब और जब पीछे मुड़कर देखा तो उड़ गए होश !

मीटिंग में बताया कि चीन, इटली, ईरान और यूएस में इस बीमारी के अनुभव से यह पता चला है कि शुरूआती दौर में CORONA संक्रमण का संक्रमण धीरे-धीरे फैलता रहता है और फिर अचानक संक्रमित लोगों की तादाद और इससे होने वाली मौतों की संख्या एकदम बढ़ जाती है।

Related News