कोरोना: एक लंबे लॉकडाउन के लिए देश रहे तैयार, इस प्रधानमंत्री ने की अपील

img

चीन के कोरोना वायरस की सबसे ज़्यादा मार यूरोप के देशों पर पड़ रही है. अकेले यूरोप देशों में मौतों का आंकड़ा बीस हज़ार को पार कर गया है. और इनमें भी सबसे ज़्यादा हाहाकार इटली में मचा है.  वहीं प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते की सरकार ने इटलीवासियों को बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है।

बात दें की सरकार की ओर से रविवार को कहा गया कि आर्थिक कठिनाईयों और नियमित दिनचर्या पर तकलीफदेह असर के बावजूद बंद धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा। वहीं मंत्रियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से यह संदेश ऐसे समय पर आया है जब इटली में संक्रमण का प्रकोप कम होता दिख रहा है।

गौरतलब है कि इस संक्रमण के कारण इटली में एक दिन में मौत का नवीनतम आंकड़ा 756 है जो शुक्रवार के 969 से कम है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आई है और यह पहली बार छह फीसदी से कम हुई है। बहरहाल, सरकार का पूरा ध्यान लॉकडाउन खत्म होने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल पर है।

इसके साथ ही क्षेत्रीय मामलों के मंत्री फ्रांसेस्कोबो ने इटली के स्काई टीजी24 टेलीविजन से कहा, ‘तीन अप्रैल के बाद भी बंद की तारीख बढ़ायी जाएगी। मेरा मानना है कि इस वक्त लॉकडाउन को खत्म करने के बारे में बात करना अनुचित तथा गैर-जिम्मेदाराना है।’ महामारी के प्रकोप से बेहाल इटली में लगभग सभी प्रकार की कारोबारी गतिविधियां बंद हैं।

कोरोना: इस राज्य की सरकार ऑनलाइन शराब बेचने को तैयार! लोग कर रहे हैं ख़ुदकुशी

Related News