कोरोना: इस राज्य की सरकार ऑनलाइन शराब बेचने को तैयार! लोग कर रहे हैं ख़ुदकुशी

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच शराब के तलबगार मुश्किल में हैं। मॉडल शॉप पर भी ताले लटक रहे हैं। इस बीच केरल में शराब न मिलने की वजह से खुदकुशी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑनलाइन बिक्री पर विचार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसके संकेत दिए हैं। इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है, ‘केरल में शराब की बिक्री पर रोक के बाद राज्य के कई हिस्सों से खुदकुशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में फैसला किया गया है कि डॉक्टरों के सुझाव के मुताबिक आदी लोगों को शराब दी जाएगी। शराब की ऑनलाइन बिक्री पर भी विचार किया जा रहा है।’

गौरतलब है की सीएम विजयन ने आबकारी विभाग को ऐसे लोगों को शराब मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी है। रविवार को कोडंगलूर इलाके में 32 साल के एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक शराब न मिलने से परेशान होकर उसने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। इसी तरह वलिकुन्नम इलाके में 34 साल के एक शख्स ने आफ्टर शेव लोशन पीकर जान दे दी।

कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे ‘दबंग खान’, ऐसे करेंगे 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद

Related News