बड़ी खबर: इस देश में कोरोना ने लिया सबसे भयंकर रूप, 11 दिन का लगा लॉकडाउन

img

कोरोना का कहर दुनियाभर के कई देशो में एक बार फिर से तेज़ी से बढ़ने लगा है..आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया को पहली वैक्सीन देने वाले रूस में फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं..बता दें कि रूस में हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए केस आ रहे हैं.

corona

गौरतलब है कि रूस में पिछले 24 घंटे में 40 हजार 096 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई..वहीँ इस बीच 1,159 लोगों ने दम तोड़ दिया…आपको बता दें कि ऐसे में राजधानी मॉस्को में 11 दिन तक लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं..इसके साथ ही सभी गैर जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आपको बता दें कि यूरोपी देशों में इस समय सबसे अधिक नए केस रूस में ही आ रहे हैं…आपको बता दें कि रूस ने भले ही सबसे पहले स्पूतनिक वी और अन्य टीके बना लिए, लेकिन यहां टीकाकरण की दर काफी कम है…हाल के सप्ताह में जिस तेजी से यहां संक्रमण फैल रहा है वह महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है.

Related News