नेपाल में कोरोना बेकाबू, संक्रमण का आंकड़ा 40 हजार के पार

img

काठमाण्डु। नेपाल में कोरोना अनियंत्रित होते जा रहा है। देश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। विगत 24 घण्टे में कोरोना के 1061 नए मामले प्रकाश में आए हैं तथा 768 लोग ठीक हो गए हैं एवं 11 और लोगों की जान चली गई है।

नेपाल में अभी तक कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 40,529 हो गई है जिसमें 22,178 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 239 हो गई है। नेपाल में अभी सक्रिय कोरोना मामले 11,128 हैं तथा 7,390 लोगों को क्वारन्टाइन में रखा गया है। कोरोना से प्रदेश संख्या-2 सर्वाधिक प्रभावित है, यहाँ 13 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं।
बागमती क्षेत्र संक्रमण के मामले में दूसरे तथा प्रदेश-5 तीसरे नम्बर पर है, जहाँ संक्रमण के आंकड़े 6 हजार पार हो गए हैं। सुदूर पश्चिम क्षेत्र में भी संक्रमित संख्या 6 हजार के पार पहुँच गई है। कोरोना से अब तक 57 प्रतिशत रोगी ठीक हो गए हैं, जो एक राहत की बात है। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ा अनुसार देश में अभी तक कुल 7 लाख 05 हजार 560 कोरोना नमूनो की जाँच हो गई है। 

 

Related News