इस देश में आ गई कोरोना की वैक्सीन, हर नागरिक को टीका लगाने का काम शुरू

img

नयी दिल्ली। चीन के वुहान से दुनिया में फैले कोरोनावायरस के चलते अबतक 15 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और विश्व अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है। वैक्सीन कार्यक्रम से दुनिया में फिर से सामान्य होनी शुरु हो जाएगी।

Corona vac

इस बीच ब्रिटेन की नियामक संस्था ने बुधवार को कोरोना महामारी की वैक्सीन को मंजूरी दे दी जिसके चलते जल्द ही वहां जन टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। ब्रिटेन ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश होगा। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय समय अनुसार सुबह 7:00 बजे इसकी घोषणा की।

सरकार ने कहा कि मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) से फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश को मंजूरी दी गई है। टीका अगले सप्ताह से यूकेभर में उपलब्ध कराया जाएगा।

अब आगे ब्रिटेन की वैक्सीन समिति प्राथमिकता वाले समूहों को तय करेगी। इससे यह तय होगा कि सबसे पहले किसे वैक्सीन दी जाएगी। फाइजर-बायोएनटेक और अमेरिकी बायोटेक फर्म मोडर्ना दोनों के ट्रायल में वैक्सीन 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावशाली साबित हुई है।

Related News