OMG!! इस देश में घोड़े की दवा बनी Corona Vaccine! लोग कर रहे सेवन

img

कोविड आपदा से पूरा विश्व प्रभावित है। ये आपदा हर रोज लाखों की जान ले रही है,जिसकी वजह से लोग जान बचाने लिए अलग-अलग उपाय कर रहे है। कहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़कार तो वहीं वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाकर इसको हराया जा रहा है।

corona vaccine from horse
corona vaccine from horse

लेकिन फिलीपींस में लोग घोड़े को दिए जाने वाली ड्रग का उपयोग कोरोना टीके (Corona Vaccine) के तौर पर कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस बात की मंजूरी अब तक नहीं दी हैं। बता दें कि,फिलीपींस इन दिनों कोरोना टीके की कमी का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है।

जानें क्या है इसका नाम

आपको बता दें कि इस देश में इस दवा को लेकर भ्रम कुछ इस तरह फैल गया हैं कि, यहां के कुछ नेता और सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स भी इसे कोरोना टीके (Corona Vaccine) की तरह प्रमोट कर रहे हैं।

वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन दावों को पूरी तरह से फर्जी बताया है। इस ड्रग को इंसानों के उपयोग के लिए अब तक रजिस्टर नहीं करवाया गया है। दवा को बनाने वाली कंपनी मर्क ने एक बयान जारी कर कहा कि, इस दवा को कोरोना टीके (Corona Vaccine) के तौर पर सही नहीं पाया है, किंतु इसके बावजूद इस ड्रग की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और लोग घोड़े की दवा का सेवन कर रहे हैं।

सरकार की नई गाइडलाइन के बाद खुले शाॅपिंग माॅल, खरीदारी करने पहुंचे लोग

जिस शॉट को खेलकर OUT हुए थे रहाणे, उसी पर भड़के लक्ष्मण, कहा- होमवर्क नहीं॰॰॰

Related News