OMG!! यहां खेत खलिहानों में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

img

बांसवाड़ा॥ जनजाति जिले बांसवाड़ा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए चिकित्सा विभाग हर मुमकिन प्रयास कर रहा है। मेडिकल विभाग की टीमें खेत खलिहानों में जाकर वैक्सीनेशन कर रही है, ताकि गांव गांव में लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

Vaccination in farms

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अफसर डॉ एचएल ताबियार के निर्देश के बाद दूर दराज के इलाकों में घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके परिणाम भी सार्थक मिल रहे है।

सज्जनगढ़ के अंदेश्वर क्षेत्र में स्थित झामरी गांव में सोमवार को कोविड वैक्सीन के लिए टीम पहुंची। जहां पर लोगों से समझा कर खेतों में टीकाकरण किया गया।

तो वहीं डॉ नीलेश सोनी ने बताया कि यहां पर अब तक 88 टीके लग चुके थे। उन्होंने बताया कि सभी टीके घर-घर विजिट कर लगाए गए हैं। कुछ लाभार्थियों को खेतों में जाकर लाभान्वित किया गया। सोमवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता दरखा, एएनम बिमला देवी व स्वयंसेवक राजकुमार ने लोगों को समझाकर वैक्सीनेशन किया गया।

Related News