भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कही ये बात, सुनकर लगेगा झटका

img

कोरोना के कहर को लेकर दुनियाभर में वैक्सीन से सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाईं जा रही है. आपको बता दें कि वहीं दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  के चीफ एक्सक्यूटिव अदार पूनावाला  ने कहा ​है कि कोरोना वैक्सीन इतनी जल्दी सभी को उपलब्ध नहीं हो पाएगी.

corona-vaccine-1-1

आपको बता दें कि एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान अदार पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ये बात कही है. पूनावाला के इस बयान से कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि, ऐसा माना जा रहा था कि वैक्सीन इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी.

वहीँ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ ने कहा कि पूरी तरह से सक्षम  कोरोना वैक्सीन दुनियाभर में हर एक व्यक्ति तक साल 2024 के अंत तक पहुंच पाएगी. अदार पूनावाला ने कहा कि फार्मा कं​पनियां वैक्सीन बनाने में प्रोडक्शन की क्षमता को तेजी से नहीं बढ़ा रही हैं जिससे कम समय में दुनियाभर की आबादी को ये टीका लग सके.

दुनिया में हर एक व्यक्ति को ये वैक्सीन मिले इसके लिए 4 से 5 साल इंतजार करना होगा.  बता दें कि इससे पहले पूनावाला ने कहा था कि अगर कोरोना वायरस वैक्सीन, शॉट टू डोज वैक्सीन होगी, जैसा कि चेचक और रोटावायरस के मामले में है, तो दुनिया को इसकी 15 बिलियन डोज की जरूरत पड़ेगी.

Related News