सिर्फ ये काम करने से ही बचा जा सकता है CORONA से, वरना अगला नंबर आपका भी हो सकता है

img

नई दिल्ली।। CORONA महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। महामारी के इस खतरे से सावधानी बरतकर ही बचा जा सकता है। इसीलिए इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि “कोई रोड पर ना निकले, घरों में रहे, आपस में दूरी बनाए रखें”। कलेक्टर एस विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक का संयुक्त प्रयास भी इस सावधानी की तरफ ही है।

प्राय: सुनने में आया है कि आवश्यक वस्तुएं जिन की दुकानें लॉक डाउन के चलते खुली रहने की सुविधा है वह मुनाफाखोरी की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उपभोक्ता सामग्री में मूल्य वृद्धि की खबरें सुनने में आ रही है। विशेषकर सब्जी मंडियों में मुनाफा खोर मनमानी कीमत पर सब्जियों के दाम निर्धारित कर रहे हैं।

जिसके चलते उपभोक्ता मजबूर है। सब्जी विक्रय की दुकानों के बीच पर्याप्त डिस्टेंस भी नहीं है। सब्जी विक्रेता पास पास बैठे हैं। जहां क्रेताओं के पहुंचने से भीड़ निर्मित हो रही है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिला प्रशासन को चाहिए कि सब्जी मंडियों से सब्जी विक्रेताओं को हटाया जाए। उन्हें फेरी लगाकर सब्जी विक्रय हेतु ताकीद किया जाए। जिससे सब्जी मंडियों में भीड़ भाड़ भी नहीं रहेगी और सब्जी विक्रेताओं का मनमाना आलम भी नहीं रहेगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी।

पढ़िए-अमेरिका का वुहान बन रहा है ये शहर, संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार

Related News