कोरोना वायरस: इस जानवर को नहीं करें किस, वरना हो जाएंगे संक्रमण के शिकार

img

चीन में कोरोना वायरस ने महामारी मचा रखी है, जिसके बाद ये अब कई देशों में पांव पसारने लगा है. आपको बता दें कि ऐसे में हांगकांग प्रशासन ने लोगों को सचेत किया है कि वे अपने पालतू जानवर को किस न करें। साथ ही उसके कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में उसे घर में न रखे। वहीँ आज हांगकांग में कुछ अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

गौरतलब है कि हांगकांग के कृषि, मतस्य पालन और संरक्षण विभाग ने कहा है कि एक्पर्ट्स की राय में कुत्तो में कोरोना का लो लेवल संक्रमण पाया गया है जो संभवता इंसानों से ही आया होगा। एक कोरोना संक्रमित शख्स के कुत्ते में वायरस संक्रमण होने को बाद भी लक्षण नहीं दिखाई पड़े थे। विभाग ने कहा कि अधिक डर के चलते लोग बेमतलब अपने कुत्ते को घर से न निकाल दें।

वहीँ विभाग ने कहा कि अपने पालतू जानवरों के लिए साफ सफाई का खास ध्यान रखना शुरू कर दें। गौरतलब है कि चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई। संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं।

निकाह से मिला शांति का पैगाम, ‘शादी के कार्ड’ ने जीत लिया हिंदू-मुस्लिम का दिल

Related News