कोरोना वायरस: चीन के बाद इस देश में सबसे ज़्यादा मौतें, 100 के पार हुआ मौत का आंकड़ा

img

चीन में फैले कोरोना वायरस ने ऐसे महामारी फैलाई है, जिसके बाद इसका असर दुनियाभर में दिखने लगा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने अब कई देशों में पांव पसार लिए हैं। इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। इधर इटली से भारत आए 15 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक भारतीय भी शामिल है।

आपको बता दें कि कुल 24 पर्यटक भारत आए थे जिनमें से 15 को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। भारत में अब तक कोरोना के कुल 29 मामले सामने आए हैं। वहीं इससे पहले डीजीसीए ने सोमवार को कहा था कि इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी। दो यात्रियों के इस वायरस से पीड़ित होने की घोषणा के कुछ घंटों बाद यह बयान जारी किया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय हवाई अड्डों पर पहले ही 10 देशों चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी। वहीं, कोरोना वायरस की दुनियाभर में दहशत के बीच भारत सरकार ने भी कमर कस ली है।

निकाह से मिला शांति का पैगाम, ‘शादी के कार्ड’ ने जीत लिया हिंदू-मुस्लिम का दिल

Related News