बेकाबू हो रहा है कोरोना वायरस, 24 घंटे में दुनियाभर में आए इतने केस

img

कोरोना वायरस को लेकर जहां दुनियाभर के देश अब लॉकडाउन में छुट दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी तेज हो गई है। 20 मई को दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में रेकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस दिन दुनिया में 1 लाख 6 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

बता दें कि यह 24 घंटे में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। डब्ल्यूएचओ के मुखिया ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि 20 मई को दुनिया में 1 लाख 6 हजार कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की सूचना डब्ल्यूएचओ को प्राप्त हुई है। दिसंबर में संक्रमण की शुरुात के बाद से यह एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

वहीं इस माहामारी पर हमें अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। यह संख्या ऐसे समय में सामने आई है जब दुनियाभर में टेस्ट काफी बढ़ा दिए गए हैं और कई देश प्रतिबंधों में ढील भी दे रहे हैं। अधिकतर देशों में करीब दो महीने से लॉकडाउन था, लेकिन अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर को देखते हुए सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों को लागू करते हुए ढील दी जा रही है।

पीएम इमरान खान की पार्टी की नेत्री की कोरोना वायरस से मौत, किया था हॉस्पिटल का दौरा

Related News