कोरोना वायरस ने अमेरिका में ली 6 लोगों की जान!

img

न्यूयॉर्क॥ चीन में कोहराम मचाने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण अब पूरी दुनिया में फैलने लगा है। अमेरिका में इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 6 हो गई। ये सभी मौत वाशिंगटन राज्य में हुई हैं। अफसरों ने ये सूचना दी।

इस बीच, US उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का उपचार उपलब्ध हो सकता है। अफसरों ने कहा कि US में 6 में से पांच लोगों की मौत वाशिंगटन राज्य के सबसे घनी आबादी वाले किंग काउंटी और सात लाख से ज्यादा की आबादी वाले सिएटल शहर में हुई हैं। छठे रोगी की मौत स्नोहोमिश काउंटी में हुई।

किंग काउंटी में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।’ पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बीमारी का इलाज गर्मियों तक उपलब्ध हो सकता है।

पढ़िए-कोरोना के साथ फैलने लगी एक रहस्यमयी बीमारी, पलक झपकते ही चली जाती है जान

 

Related News