इस लैब में मारा गया कोरोना वायरस, 24 घंटे लगे खत्म करने में

img

नई दिल्ली ।। आज तकरीबन पूरी दुनिया CORONA__VIRUS महामारी का कहर झेल रही है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 61 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है वायरस नया है, लिहाजा अभी इसका कोई टीका है और न कोई एक खास उपचार। विश्वभर में इसके उपचार और वैक्सीन के लिए वैज्ञानिक रिसर्च में लगे हुए हैं। अब उम्मीद की एक किरण चमकती नजर आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक इसकी काट ढूंढने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने लैब में CORONA__VIRUS से संक्रमित कोशिका से इस घातक वायरस को महज 48 घंटे में ही खत्म किया है और वह भी एक ऐसी दवा से जो पहले से ही मौजूद है। रिसर्चरों ने पाया कि विश्व में पहले से ही मौजूद एक ऐंटी-पैरासाइट ड्रग यानी परजीवियों को मारने वाली दवा ने CORONA__VIRUS को समाप्त कर दिया। ये CORONA__VIRUS के उपचार की दिशा में बड़ी कामयाबी है और इससे अब क्लिनिकल ट्रायल का रास्ता साफ हो सकता है।

पढ़िए-पाकिस्तान में कोरोना से जंग के लिए बड़े पैकेज का ऐलान, देश में कोरोना से मची हुई है हाहाकार

खबर के अनुसार, इवरमेक्टिन नाम की दवा की सिर्फ एक डोज CORONA__VIRUS समेत सभी वायरल आरएनए को 48 घंटे में खत्म कर सकता है। अगर संक्रमण ने कम प्रभावित किया है तो वायरस 24 घंटे में ही समाप्त हो सकता है। दरअसल आरएनए वायरस उन वायरसों को कहा जाता है जिनके जेनेटिक मटीरियल में आरएनए यानी रिबो न्यूक्लिक ऐसिड होता है। इस स्टडी को ऑस्ट्रेलिया के मोनाश यूनिवर्सिटी की काइली वैगस्टाफ ने अन्य साइंटिस्टों के साथ मिलकर लिखा है।

Related News