अस्पताल से अचानक फरार हो गया कोरोना वायरस का मरीज, भारत में गली-गली छान रही पुलिस

img

बीजिंग॥ चाइना से निकला Coronavirus अब विश्व के 81 देशों में दावानल कर रहा है। पूरे विश्व में Corona virus से मरने वाले की संख्या 3,000 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि एक लाख से ऊपर लोग Coronavirus के संक्रमण में आ चुके हैं।

वहीं, इण्डिया में भी Coronavirus के 32 मामले सामने आए हैं, जबकि कई संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है। इस बीच ओडिशा ( Odisha ) से चौंकाने देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, ओडिशा के एक अस्पताल से Coronavirus का संदिग्ध मरीज फरार हो गया, जिसकी वजह से सरकारी विभागों को पसीने छूटे हुए हैं।

दरअसल, ये मामला ओडिशा राज्य के कटक से सामने आया है। खबर के मुताबिक, कटक में? Coronavirus ? के एक संदिग्ध मरीज का उपचार चल रहा था। लेकिन गुरुवार रात को मरीज अस्पताल से फरार हो गया। जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को इस बात की खबर लगी तो उसके होश उड़ गए। पहले तो अस्पताल और आसपास उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई खैर खबर न मिलने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पढि़ए-Corona Virus की वजह से सलमान खान की बढ़ी मुसीबतें, डर के मारे ले लिया ये फैसला

रोगी की पहचान आयरिश नागरिक के रूप में की गई है। वह भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर आया था। हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान आयरिश नागरिक को बुखार पाया गया था, जिसके बाद उसको कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया था। अस्पताल में उसको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इस बीच गुरुवार को जब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल स्टॉफ लेने गया तो वह कमरे में नहीं था। तभी एक मरीज ने उसके भागने की खबर दी। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Related News